रायपुर। World Environment Day 2021 : #WaterHero : बंजर जमीन को हरियाली से भर देना, उसमें हरे भरे जंगल बना देना दुनिया में सबसे बड़े जज्बे वाले कामों में से एक है। ऐसे लोग प्रकृति के सुपर हीरो हैं, जो न जाने कितने जीवों को शुद्ध पर्यावरण का श्रोत प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं छत्तीसगढ़ के #WaterHero वीरेंद्र सिंह।

वीरेंद्र सिंह पेशे से एक शिक्षक हैं, जो कांकेर में बंजर जमीन को जंगल बना रहे हैं। उन्होंने 23 साल में 30000+ पौधे लगाए, 35+ तालाबों की सफाई की। वे अपने वेतन से प्रति माह 3000 रुपए पर्यावरण संरक्षण में लगाते हैं।
प्रकृति के सुपर हीरो वीरेंद्र सिंह की यह संक्षिप्त कहानी छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर के माध्यम से सामने लाई है। आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के मौके पर सीजी सीटी न्यूज़ और pOd NEWS की टीम वीरेंद्र सिंह के जज्बे को सलाम करती है। साथ ही सकारात्मक खबर के साथ यह उम्मीद भी है कि इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही प्रकृति के सुपर हीरो तैयार हों जो इस प्रकृति को सजा- संवार कर अनंत काल तक हरी-भरी बनाए रखें।