अंबिकापुर। Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Sarguja: छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सरगुजा क्रिकेट संघ के निर्देशन पर राज्य स्तरीय वेटरन्स 40 वर्ष प्लस ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम में आज से प्रारंभ हो रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक टीएस सिंह देव होंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 11 टीम भाग ले रही हैं प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। इस ग्रुप में 5 टीमें हैं। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है।
ग्रुप में कुल 6 टीमें शामिल हैं जिनका मैच रायपुर में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। कल पहला उद्घाटन मैच रायपुर विरुद्ध कोरबा के मध्य खेला जाएगा। यह मैच प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ होगा। दूसरा मैच 11:00 बजे से सरगुजा विरुद्ध धमतरी के मध्य खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष आशुतोष प्रजापति ने दी।