Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Surguja: रोहित ध्रुव ने 47 गेंदों में बनाए नाबाद 105 रन, रायपुर में भिलाई टीम को लीग मैच में दी शिकस्त

Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Surguja: रोहित ध्रुव ने 47 गेंदों में बनाए नाबाद 105 रन, रायपुर में भिलाई टीम को लीग मैच में दी शिकस्त

अंबिकापुर। Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Surguja: अंबिकापुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गांधी स्टेडियम अंबिकापुर के मैदान प्रति सीजी वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रायपुर बनाम भिलाई के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर रायपुर की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

भिलाई की टीम ने 20 ओवर में 141 रन 5 विकेट प्रति सामने वाले टीम को लक्ष्य रखा, जिसमें भिलाई के अत्री शर्मा ने सर्वाधिकारिक 46 रन बनाए, जबकी प्रेम भोसले ने 35 रन का योगदन दिया। रायपुर की ओर से प्रवीण ने शानदार गेंदबाज़ी की और दो विकेट हासिल किए।

जब रायपुर की टीम 142 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए पिच पर उतरी तो उसे शुरुआती ओवरों में ही 2 बड़े झटके लगे। मैच के दौरान एक समय ऐसा लगा कि टीम बैकफुट पर आ गई। तभी रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ध्रुव ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 105 रन बनाए।

उन्होन 6 छक्के और 14 चौके अपनी इस पारी के दौरान लगाए। मैच के 13वें ओवर में रायपुर टीम ने 143 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर हसील किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित ध्रुव को मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका में सोभिक दास गुप्ता, विशेष दुबे का विशेष सहयोग रहा।

आज का दूसरा मैच गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में कोरबा बनाम सूरजपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोरबा ने 15 ओवर के मैच में 113/8 विकेट खोकर बनाए, जिसमें रतन भार्या ने 50 रन 32 गेंदें में, जबकी सूरजपुर की टीम के गेंदबाज अजय नायर ने दो विकेट लिए।

साइमन कुजूर दो विकेट लिए, राम श्रृंगार यादव दो विकेट लिए। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजपुर की टीम ने काफी रोचक मुकबाला बनाया और 15 ओवर में 108/5 विकेट खोकर ही बना पाई।

सूरजपुर की टीम की ओर से सबसे ज्यादा साइमन कुजूर ने 46 रन बनाए। उनका साथ दे रहे वरुण तिवारी ने 24 रन का योगदान दिया। कोरबा की या से बॉलिंग कर रहे बिरजू विश्वकर्मा ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए और सरोज राठौर ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए।

अंबिकापुर वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष प्रजापति ने बताया कि कल का पहला मैच अंबिकापुर जिला और भिलाई के मध्य सुबह 7:00 बजे खेला जाना है, जबकी दूसरा मैच सूरजपुर व रायपुर के मध्य खेला जाएगा।

अंबिकापुर खेल छत्तीसगढ़