अंबिकापुर। Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Surguja: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के गांधी स्टेडियम में
वेटरन्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 सरगुजा का आगाज हुआ। ड्यूस बॉल से खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 40 वर्ष से अधिक उम्र के कई जाने-माने खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसके तहत खेले जाने वाले सभी मैचों में रायपुर में निर्मित एमएएस ड्यूज बॉल का उपयोग किया जा रहा है।

वेटरन्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 छत्तीसगढ़ में शामिल हो रही टीमों को दो वर्गों में बांटा गया है। इनमें वर्ग अ और बी की सभी टीमों को 3- 3 मैच अपने वर्ग की टीमों से खेलने होंगे। वर्ग अ के लीग मैच का आयोजन अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में और वर्ग भी के लीग मैच का आयोजन रायपुर के स्टेडियम में हो रहा है। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सरगुजा क्रिकेट एसोसिएशन हैं।

रायपुर और कोरबा के बीच पहला मैच
आज पहला मैच रायपुर जिला और कोरबा जिले के मध्य खेला गया। इस उद्घाटन मैच के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ भी आजमाए।
रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरबा ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। कोरबा के लिए सबसे ज्यादा 28 रनों का योगदान राम दास महंत ने दिया इनके अलावा विजय ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिमेष शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। इनके अलावा प्रवीण उपकार ने 3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए।
रायपुर टीम ने हासिल की शानदार जीत

रायपुर की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य, पारी के 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। रायपुर की ओर से रोहित ध्रुव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। इसके अलावा मुजाहिद हक ने भी 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह रायपुर की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली।
टूर्नामेंट के आगामी सभी मैच की live score update अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करें👇
https://cricheroes.page.link/app
अनिमेष शर्मा रहे मैन ऑफ द मैच
इस उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब रायपुर के गेंदबाज अनिमेष शर्मा को दिया गया। मैच के दौरान शैलेंद्र कुमार सिन्हा और प्रयाग मिश्रा ने अंपायर की जिम्मेदारी निभाई। टूर्नामेंट के आयोजन में सरगुजा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष, प्रजापति उपाध्यक्ष प्रयाग मिश्रा विशाल मिंज, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा सचिव राजेश अग्रवाल व संरक्षक सुशील पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खिलाड़ियों ने कहा- सरगुजा में है खेल का बेहतरीन माहौल

वेटरेनस कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश की कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 5 टीमों के लीग मैच अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। यहां उद्घाटन मैच खेलने पहुंचे रायपुर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी अनिमेष शर्मा ने कहा कि सरगुजा में खेल विशेषकर क्रिकेट का शानदार माहौल है। खिलाड़ियों में भी यहां की आबोहवा का असर दिखता है। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं।
एमएएस के बारे में…

एमएएस (MAS) स्पोर्ट्स कंपनी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थापित खेल सामग्री तैयार करने वाली अग्रणी कंपनी है जिसके संस्थापक रायपुर के ही उद्यमी शेख अकरम हैं। यह कंपनी कई तरह के खेल उत्पाद तैयार करती है। इनमें वाइट ड्यूस बॉल खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गई यह ड्यूस बॉल कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी उपयोग की जा रही हैं।