Veterans Cup Cricket tournament 2022 Sarguja: जावेद की आतिशी पारी में रायपुर को दिलाई जीत, भिलाई में कोरबा को आठ विकेट से दी शिकस्त

Veterans Cup Cricket tournament 2022 Sarguja: जावेद की आतिशी पारी में रायपुर को दिलाई जीत, भिलाई में कोरबा को आठ विकेट से दी शिकस्त

अंबिकापुर। (मैच रिपोर्ट- शैलेंद्र सिन्हा): Veterans Cup Cricket tournament 2022 Sarguja: अंबिकापुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का 7वां मैच अंबिकापुर और रायपुर के मध्य सुबह 8 बजे गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में खेला गया।

अंबिकापुर टीम के हौसला अफजाई करने करने के लिए सूरजपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंह देव और प्रदेश कांग्रेस सचिव छत्तीसगढ़ के शैलेंद्र प्रताप सिंह और जिला अध्यक्ष सीतापुर शैलेश सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान अंबिकापुर के अंडर 19 टीम कोच मुजाहिद को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। टॉस जीतकर अंबिकापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम की रफ्तार धीमी रही और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 110 रन के कुल स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई। टीम की ओर से लोकनाथ ने 39 रन और आशीष यादव ने 28 रन बनाए, जबकि 5 ऐसे खिलाड़ी जो इस मैच में बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हो गए।

शैलेश सिंह

रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कलीम खान ने सुंदर प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और धड़ा धड़ विकेट गिरने शुरु हो गए, तभी मैदान में उतरे जावेद ने मैच की दिशा बदल दी। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में शानदार 49 रन बनाए। रायपुर ने यह मैच 13वें ओवर में जीत लिया। अंबिकापुर की ओर से राम प्रवेश विश्वकर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। इस मैच में विशेष दुबे और एवीएन ज्ञानेश्वर ने अंपायर की भूमिका निभाई।

आज का दूसरा मैच कोरबा और भिलाई के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए कोरबा टीम अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोरबा की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 20 ओवर में 136 रन ही बना पाई। कोरबा की ओर से बिरजू ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि नरेंद्र ने अपनी टीम के लिए 20 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अत्री शर्मा रहे, जिन्होने दो विकेट हासिल किए।

शैलेंद्र प्रताप सिंह

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। टीम ने मैच 14वें ओवर में ही 139 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह भिलाई टीम ने 8 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की।

भिलाई की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज आशीष रहे जिन्होंने 62 रन बनाए। अत्री शर्मा ने 26 रनों की पारी खेली, जबकि कोरबा के गेंदबाज बृजीत और रामदास महंत ने एक-एक विकेट लिए।

अंबिकापुर वेटरन क्रिकेट संघ के कोशाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा और उपाध्यक्ष प्रयाग मिश्रा ने बताया कि कल पहला मैच एसईसीएल सूरजपुर और और भिलाई, जबकि दूसरा मैच अंबिकापुर बनाम कोरबा खेला जाएगा।

अंबिकापुर खेल छत्तीसगढ़