Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Sarguja: सीरीज के तीसरे दिन भिलाई ने अंबिकापुर और रायपुर ने सूरजपुर को दी शिकस्त

Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Sarguja: सीरीज के तीसरे दिन भिलाई ने अंबिकापुर और रायपुर ने सूरजपुर को दी शिकस्त

अंबिकापुर। Veterans Cup Cricket Tournament 2022 Sarguja: अंबिकापुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सीजी वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का 5वां मैच गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में सुबह 8:00 बजे खेला गया।

आज का मैच अंबिकापुर बनाम भिलाई के मध्य खेला गया। अंबिकापुर की टीम को समर्थन करने के लिए सूरजपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और भारत कृषक समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंह देव भी स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।

भिलाई ने टॉस जीतकर पहले पहले बलेबाजी करने का फैसला किया। भिलाई की टीम ने जोरदार शुरुआत के 20 ओवर की पारी में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। भिलाई टीम की ओर से प्रेम कोसले ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बल्लेबाज आशीष शर्मा ने 33 रन, पति शर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया।

अंबिकापुर की ओर से राम प्रवेश विश्वकर्मा ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हसिल किए, जबकि सतीश मिश्रा ने 4 ओवर में 2 विकेट हसिल किए। राजेश अग्रवाल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हसिल किया।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबिकापुर की टीम ने शुरुआत बहुत अच्छी की, लेकिन मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और अंबिकापुर की टीम मत्रा 128 रन 19 ओवर में सभी विकेट खोकर मैच अपने हाथ से गंवा बैठी।

अंबिकापुर की ओर से अभय सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रनों का योगदान दिया, जबकि आशीष शर्मा ने 28 रन और प्रशांत शर्मा ने 15 रन बनाए। भिलाई टीम की ओर से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए प्रेम कोसले ने 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकी संतोष सोनी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट हसिल किए। आज के इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रेम कोसले रहे। मैच के मुजाहिद खान और विशेष दुबे ने अंपायर की भूमिका निभाई।

आज का दूसरा मैच और टूर्नामेंट का 6वां मैच गांधी स्टेडियम में रायपुर बनाम सूरजपुर के मध्य दोपहर 2 बजे से खेला गया। रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और तबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

रायपुर टीम के कप्तान कलीम खान ने अच्छी शुरुआत दी और 17 रनों का योगदान दिया, जबकी सुशांत शुक्ला ने 51 रन मत्रा 24 गेंदों में बनाए। शेख आलम ने भी 51 रनों की शानदार पारी खेली। बल्लेबाज रूपेश ने भी 49 रनों का योगदान दिया।

सूरजपुर की ओर से गेंदबाज़ी में राम गायक यादव ने 3 ओवर में 50 रन दिए। 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस ई सी एल सूरजपुर की टीम का इस मैच में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम मैच के 13 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 73 रन ही बना पाई। बल्लेबाज रवि ने सर्वाधिक 28 रन अपनी टीम के लिए बनाए। टीम के 5 खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और एक के बाद एक आउट होते चले गए।

रायपुर टीम के कप्तान कलीम खान ने अच्छी गेंदबाज़ी की और दो विकेट हसिल किए। जबकि रूपेश ने दो ओवर में सात रन देकर 3 विकेट हसिल किए। अनिमेष शर्मा ने चार ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हसिल किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रूपेश रहे, जिन्होंने 49 रन बनाने के साथ साथ तीन विकेट भी लिए।

इस मैच में विशेष दुबे और ज्ञानेश्वर ने अंपायर की भूमिका निभाई। अंबिकापुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सुशील पांडे ने बताया कि कल का पहला मैच सुबह 7 बजे रायपुर बनाम अंबिकापुर और दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे कोरबा और भिलाई के मध्य खेला जाना है।

अंबिकापुर खेल छत्तीसगढ़