UPSC Civil Services Exam 2021 Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2021 में छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला को 45 वीं रैंक, पिता हैं जाने-माने नेता

UPSC Civil Services Exam 2021 Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2021 में छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला को 45 वीं रैंक, पिता हैं जाने-माने नेता

रायपुर। UPSC Civil Services Exam 2021 Result: आज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2021 के अंतिम परिणाम जारी हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ के कुछ बेहद होनहार युवाओं ने आशातीत सफलता हासिल की है।

रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला भी इन सफल अभ्यर्थियों में एक हैं। श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया 45 वी रैंक हासिल हुई है।

(फोटो- सुशील आनंद शुक्ला की फेसबुक वॉल से साभार)

श्रद्धा ने अपनी इस सफलता का बड़ा क्रेडिट अपने पापा को दिया है ‌‌। श्रद्धा का कहना है कि पापा के व्यक्तित्व से सीखी गई कई बातों ने अंततः परीक्षा में सफलता हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाई है। इस तरह पापा के व्यक्तित्व को अनुसरण करने और उनसे मिली सीख का निचोड़ ही यह सफलता है।

(फोटो- सुशील आनंद शुक्ला की फेसबुक वॉल से साभार)

इसमें सुश्री श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक, श्री अक्षय पिल्लै ने 51वां रैंक, श्री प्रखर चंद्राकर ने 102वां रैंक, श्री मयंक दुबे ने 147वां रैंक, श्री प्रतीक अग्रवाल ने 156वां रैंक, सुश्री दिव्यांजलि जयसवाल 216वां रैंक, श्री अभिषेक अग्रवाल ने 252वां रैंक, श्री आकाश शुक्ला ने 390वां रैंक अर्जित कर अंतिम चयन सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया है।

(फोटो- सुशील आनंद शुक्ला की फेसबुक वॉल से साभार)

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल हुए छत्तीसगढ़ के सभी प्रतिभावान युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इन युवाओं ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफल होकर छत्तीसगढ़ को गौरवांन्वित किया है।

45 वी रैंक के साथ अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास करने वाली श्रद्धा के पिता सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस के आइटी विभाग में मीडिया सेल के प्रमुख हैं। सुशील आनंद शुक्ला भारतीय राजनीति के विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं और एक बहुत अच्छे वक्ता भी हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उनकी पकड़ काफी मजबूत है और लोग उन्हें एक सुलझे हुए नेता के रूप में देखते हैं।

कैरियर रोजगार छत्तीसगढ़ रायपुर