Unlock Chhattisgarh :  रायपुर में दुकानें बंद करने का बदला समय, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Unlock Chhattisgarh : रायपुर में दुकानें बंद करने का बदला समय, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

रायपुर। Unlock Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण किधर धीरे धीरे कम हो रही है संक्रमण के नए मामले कमा रहे हैं और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हो रहा है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग जिलों में मैदानी हालात के आधार पर कलेक्टर अनलॉक की प्रक्रिया अपना रहे हैं। इसी क्रम में आज राजधानी रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने अनलॉक को लेकर ने दिशा-निर्देश जारी किए।

अब रायपुर में शाम 7:00 बजे तक दुकानें खोली जा सकेगी। इसके अलावा दुर्ग मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिले के लिए भी कलेक्टरों की ओर से नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पहले शाम 6 बजे तक ही दुकानों को बंद करने की अनुमति थी, लेकिन अब कई जिलों में दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है। रायपुर में अब शाम 7 बजे तक दुकान खुलेगी, जबकि दु्र्ग में रात 8, मुंगेली में रात 8 और जांजगीर में रात 8 बजे तक दुकानें खुलेगी।  

राजधानी में अब सभी दुकानें, माॅल, शो रूम बाजार, मंडी और शराब दुकाने शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। आज देर शाम कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है। वहीं मुंगेली, जांजगीर व दुर्ग कलेक्टरों ने भी अपने-अपने जिलों के लिए निर्देश जारी कर दिया है।

इसके साथ ही मंत्रालय से जारी एक ताजा आदेश में सभी कर्मचारियों की कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सोमवार से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते पिछले करीब 2 महीने से प्रदेशभर के शासकीय कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग श्रेणी के 50 फीसद कर्मचारी ही कार्यालयों में उपस्थिति दे रहे थे।

छत्तीसगढ़ रायपुर