टोक्यो। Tokyo Olympics 2020: भारतीय ओलंपिक इतिहास में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद मीरा बाई चानू ने इतिहास रचते हुए वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ओलंपिक स्पर्धा के पहले दिन ही भारत को कोई मेडल हासिल हुआ हो। इसके अलावा पुरुष हॉकी मुकाबले में भी पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर आगे की राह पक्की की है।

महिला भारोत्तोलन स्पर्धा में कन्नम मल्लेश्वरी के बाद अब टोक्यो ओलंपिक में देश की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने शनिवार को भारत के लिए पहला रजत पदक जीता।
मणिपुर की रहने वाली मीराबाई ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास निर्णायक में 110 किग्रा भार सफलतापूर्वक उठाया। इसी के साथ वह स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तल में कांस्य पदक जीता था।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्नैच 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क के 115 किग्रा में आया। मीरा बाई की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा, “इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था। मीरा बाई आपको मुबारक हो। आपकी सफलता सभी भारतीयों को प्रोत्साहित करेगी।”