TMC कार्यकर्ता का पेट बना मध्य प्रदेश… मोटापा देख सीएम ममता बनर्जी हुई परेशान; पूछे कुछ ऐसे सवाल…

TMC कार्यकर्ता का पेट बना मध्य प्रदेश… मोटापा देख सीएम ममता बनर्जी हुई परेशान; पूछे कुछ ऐसे सवाल…

ममता बनर्जी ने नेता से सवाल पूछा- “घूमने जाते हो या नहीं?” इसपर कार्यकर्ता ने कहा कि हर दिन टहलने निकलता हूँ।  फिर ममता बनर्जी ने पूछा कि खाना ज्यादा खाते हो? नेता ने बताया, उसकी सेहत का राज़ है सुबह रोज़ पकौड़े खाना, इसलिए पेट मध्य प्रदेश बन गया है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का देश के अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू के माध्यम से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वो TMC के कार्यकर्ता से उसके मोटापे को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में ममता बनर्जी कार्यकर्ता से उसकी सेहत को लेकर पूछ रही हैं कि आखिर उसका पेट मध्य प्रदेश क्यों बन गया हैं। 

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ने एक कार्यक्रम में स्थानीय नगर पालिका के एक नेता को ये सब बातें कहीं। दरअसल कार्यक्रम में जब वह नेता अपनी बात कहने के लिए खड़ा हुआ, तो उसके बोलने के बीच में ही ममता बनर्जी ने उससे टोकते हुए कहा, “जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं। क्या आप अस्वस्थ हैं?”

इस पर TMC के नेता ने कहा कि उसे न मधुमेह है और न ही ब्लड प्रेशर की बीमारी, वह एकदम स्वस्थ है। उसने अपनी बात को रखते हुए ममता बनर्जी से कहा कि वह पार्टी के कामों में लगा हुआ है। वहीं ममता बनर्जी ने मोटापे को लेकर आगे कहा कि जरूर कोई समस्या है, आपके पास इतना विशाल मध्य प्रदेश (शरीर का मध्य भाग) कैसे हो सकता है?

इसके बाद ममता बनर्जी कार्यकर्ता से एक और सवाल करती हैं कि हर रोज़ टहलने निकलते हो? इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि वह हर रोज़ टहलता है। 

वही एक दम से ममता एक और सवाल कर देती हैं और पूछती हैं कि खाना ज्यादा खाते हो? नेता ने बताया कि वह रोज सुबह पकौड़े खाता है, इसलिए पेट बढ़ गया है। इसके बाद ममता बनर्जी ने पूछा कि आखिर तुम रोज पकौड़े क्यों खाते हो? ऐसे तो कभी-भी अपना वजन कम नहीं कर सकते।

इस पर कार्यकर्ता ने जोर देकर कहा कि मैं हर दिन 3 घंटे व्यायाम करता हूँ। रोजाना एक हजार कपालभाति प्राणायाम करता हूँ। ममता ने कहा, “संभव नहीं है, अगर आप मुझे एक हजार कपालभाति करके दिखाओगे, तो मैं आपको 10,000 रुपए दूँगी।

बता दें कि टीएमसी प्रमुख कार्यक्रम के दौरान ही कार्यकर्ता से एक्सरसाइज करने को कहती हैं। ममता बनर्जी और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राष्ट्रीय वीडियो