रायपुर। #Tesla : Social Media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो जितना मजेदार है, इसका टाइटल उससे कई गुना ज्यादा मजेदार लोगों को लग रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने टाइटल दिया है #Tesla का रिक्शा, ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम के साथ… यह टाइटल इतना खास और मजेदार क्यों है, यह तो वीडियो देखने के बाद ही समझ में आएगा।
दरअसल इस वीडियो में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच एक रिक्शे के फनी करतब को दिखाया गया। इस रिक्शे में कोई सवार, सवारी नहीं कर रहा, ना कोई इसे चला रहा है, बल्कि तेज हवा और बारिश के थपेड़ों के साथ यह रिश्ता खुद-ब-खुद तेजी के साथ चलता, बैक होता और फिर पार्क होता नजर आ रहा है। यह सब बड़े आश्चर्यजनक रूप से हो रहा है और लोगों को इसे देखकर बड़ा मजा भी आ रहा है।
IPS दीपांशु काबरा इसी तरह के कई फनी वीडियोस अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। उनके इस वीडियो को अभी तक करीब 500 लोगों ने रिट्वीट किया है।