Automobile: टाटा  मोटर्स ने लॉन्च किया टियागो का बेहद सस्ता वेरिएंट, जानिए क्या है खास

Automobile: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टियागो का बेहद सस्ता वेरिएंट, जानिए क्या है खास

Automobile: टाटा मोटर्स ने टियागो का नया वेरिएंट टियागो XT(O) पेश किया है। टियागो XT (O) और XT में कई फीचर्स एक ही जैसे हैं, लेकिन गाड़ी में आपको 2 DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है जो XT में स्टैंडर्ड के रूप में आता है। टाटा ने यहां XT(O) वेरिएंट को चार हार्मन स्पीक्रस और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ दिया है।

इस वेरिएंट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो और मैनुअल एयर कॉन सेंट्रल लॉकिंग मिलता है। इसके अलावा आपको इलेक्ट्रॉनिकली ORVMs, मल्टी इंफो डिस्प्ले भी मिलता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीडी विद एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स की सुविधा दी गई है। XT(O) में स्टैंडर्ड मॉडल 86PS 1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देता है।

हालांकि इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड एएमटी लिमिटेड मिलता है, जिसके लिए आपको टॉप एंड में जाना होगा। टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक यहां मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी सेलेरिया और हुंडई सेंट्रो को टक्कर देती है।

वेरिएंट्स और कीमत

मैनुअल वेरिएंट्स में सबसे पहले XE है जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है। इसके बाद नया XT(O) वेरिएंट है जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपए है। इसके बाद XT की कीमत 5.63 लाख रुपए, XZ की कीमत 6.08 लाख रुपए, XZ+ की कीमत 6.34 लाख रुपए और XZ+ डुअल टोन की कीमत 6.44 लाख रुपए है। टियागो के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की बात करें तो सबसे पहले XTA आता है जिसकी कीमत 6.15 लाख रुपए है। इसके बाद XZA 6.60 लाख रुपए, ZXA+ 6.68 लाक रुपए और अंत में XZA+ डुअल टोन जिसकी कीमत 6.96 लाख रुपए है।

ऑटोमोबाइल