Surajpur: साक्षी ने बढ़ाया शहर का मान, एमएस जनरल सर्जरी परीक्षा में अव्वल

Surajpur: साक्षी ने बढ़ाया शहर का मान, एमएस जनरल सर्जरी परीक्षा में अव्वल

सूरजपुर। Chhattisgarh: नगर की होनहार बेटी साक्षी गोयल ने एमएस जनरल सर्जरी परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर सूरजपुर जिला और समाज को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति कलवंत गोयल की पुत्री डॉक्टर साक्षी गोयल ने एलएन सीटी यूनिवर्सिटी भोपाल स्थित मेडिकल कॉलेज से एमएस की परीक्षा सर्वोच्च अंको से उत्तीर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साक्षी गोयल जिले के कद्दावर भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल की भतीजी है साक्षी की इस उपलब्धि से पूरा शहर उत्साहित है।

छत्तीसगढ़ शिक्षा सूरजपुर