Suicide Bomber Attack in Karachi University: सुसाइड बंबर बनकर इस बलूची महिला ने कराची में किया था विस्फोट, तीन चीनी नागरिकों की मौत

Suicide Bomber Attack in Karachi University: सुसाइड बंबर बनकर इस बलूची महिला ने कराची में किया था विस्फोट, तीन चीनी नागरिकों की मौत

Suicide Bomber Attack in Karachi University: पाकिस्तान में मंगलवार को कराची विश्वविद्यालय परिसर में हुए विस्फोट में चीन के तीन नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह विस्‍फोट चीन के वित्तीय सहायता प्राप्‍त शिक्षण केंद्र कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निकट एक वैन में हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात-आठ लोग सवार थे।

हमले में चार चीनी नागरिक जो इंस्टिट्यूट में भाषा के शिक्षक थे, इनके अलावा सुसाइड बॉम्बर महिला की मौत हुई है।

सुसाइड बॉम्बर महिला की पहचान शाहर बलूच के रूप में की गई है। इस घटना की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी नाम के एक आतंकी संगठन ने ली है जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की को अलग देश बनाने की मांग करता है।

घटना में चार चीनी भाषा के शिक्षकों की मौत हुई है जिनमें से दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। इस आतंकी हमले में मारे गए चीनी शिक्षक यहां लैंग्वेज स्कूल में छात्रों को पढ़ाते थे। निर्दोष और मासूम शिक्षकों की मौत से पाकिस्तान के पढ़े-लिखे तकबे के लोगों में आक्रोश दिख रहा है और वह इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

घटना को अंजाम देने वाली 30 साल की बल्लूची महिला शाहर के साथ घटना में एक और महिला शामिल रही है। सीसीटीवी फुटेज में वह शहर से मिलते और उसे कुछ सामान देती नजर आ रही है। इस महिला की पहचान भी की जा चुकी है।

ऑटो से उतर कर आई इस महिला ने संभवत सुसाइड बॉम्बर महिला को बम का रिमोट दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के लिए पिछले 6 माह से तैयारी की जा रही थी। सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने वाली महिला के दो मासूम बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि वह 2 साल पहले माजिद ब्रिगेड में शामिल हुई और बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन से जुड़ गई थी।

अंतरराष्ट्रीय