Story : Rick Hanson : व्हील चेयर पर दुनिया का दौरा AUDIO🎧

Story : Rick Hanson : व्हील चेयर पर दुनिया का दौरा AUDIO🎧

Rick Hanson : यह दुनिया कहानियों से भरी हुई है। लोगों की जिंदगी में कहानियां हैं जो बेहद अनूठी हैं। पढ़ने सुनने वालों के लिए बेहद खास और कुछ नया एहसास देने वाली। ऑनलाइन मुक्त साहित्य एक ऐसा मंच है जहां हम ऐसी अनूठी और दिलचस्प कहानियों तक सीधे पहुंच सकते हैं। इसी लाइब्रेरी से हमने एक दिलचस्प व प्रेरक कहानी निकाली है जो एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी है, जिसने अपनी व्हीलचेयर पर सवार होकर पूरी दुनिया का दौरा किया। व्हीलचेयर बास्केटबॉल और व्हीलचेयर मैराथन के ब्रिटिश खिलाड़ी रिक हेनसन ने यह अविस्मरणीय यात्रा पूरी की थी ब्रिटेन से अमेरिका, चीन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जॉर्डन, इजरायल सहित कई देशों तक रिक पहुंचे और वहां बच्चों से उन्होंने मुलाकात की। इस पूरी यात्रा के दौरान बच्चे ही उन्हें प्रेरणा देते रहे और वह बच्चों के लिए प्रेरक बने। यात्रा में कुल 96 जोड़ी हैंड ग्लब्स और व्हीलचेयर के करीब सवा सौ पहले उन्होंने बदले। रिक कि यह यात्रा से जुड़ी कहानी आज भी दुनिया भर के बच्चों के लिए प्रेरक है।

ब्रिटिश खिलाड़ी रिक हेनसन की जुनूनी यात्रा से जुड़ी कहानी

रिक की जुनूनी यात्रा से जुड़ी है कहानी भावनाओं से भर देती है और एक अनूठा उत्साह भी मन में पैदा करती है। यह कहानी 16 पृष्ठों में चित्र कथा के रूप में बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत की गई है।

👉इस दिलचस्प कहानी को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, कहानी को पढ़ने के साथ-साथ सुनने का ऑप्शन भी मिलेगा🔈

(साभार- ई पुस्तकालय)

कथा साहित्य