Story of Success: नीलम के सपनों को मिली नई उड़ान, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने दी पहचान

Story of Success: नीलम के सपनों को मिली नई उड़ान, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने दी पहचान

जशपुरनगर। जशपुर जिले के विकास खण्ड पत्थलगांव के ग्राम कुकुरभुका निवासी नीलम कुमारी को जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् अपने गांव के मित्रों द्वारा असिस्टेंट फायर फाइटर कोर्स में प्रशिक्षण की जानकारी मिली।

https://fb.watch/v/-B9xLtdF/

लिंक क्लिक कर वीडियो देखें 👆

नीलम कुमारी अपनी पढाई के उपरांत रोजगार की तलाश में थी, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में उन्हें आशा की नई किरण दिखाई और उन्होंने असिस्टेंट फायर फाइटर कोर्स में प्रशिक्षण पूर्ण किया। जिसके बाद उन्हें बालको कोरबा में प्लेसमेंट प्रदाय किया गया है।

click here for download this app from Play Store📲

आज नीलम कुमारी बालको कोरबा में एम.एस.के सिन्हा प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत सेफ्टी अफसर के रूप में कार्यरत हैं और आवासीय सुविधा के साथ 12 हजार रुपये प्रति माह वेतन के रूप में प्राप्त कर ही है। नीलम के सपनों की उड़ान को जिला प्रशासन के मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने दी पहचान। नीलम ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

छत्तीसगढ़ जशपुर सरकारी योजनाएं