Statue of equality: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हैदराबाद में करेंगे स्टैचू ऑफ इक्‍वालिटी का अनावरण

Statue of equality: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हैदराबाद में करेंगे स्टैचू ऑफ इक्‍वालिटी का अनावरण

Statue of equality: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद जायेंगे। वे हैदराबाद के निकट पाटनचेरू स्थित अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के स्‍वर्ण जयंती समारोहों का शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी तीसरे पहर स्‍टैचू ऑफ इक्‍विलिटी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। दो सौ 16 फुट ऊंचा स्‍टैचू ऑफ इक्‍विलिटी ग्‍यारहवीं सदी के भक्ति आंदोलन के संत श्री रामानुजाचार्य की स्‍मृति में बनाया गया है।

उन्‍होंने जीवन में धर्म जाति और संप्रदाय सहित सभी पहलुओं में समानता के विचार को प्रोत्‍साहित किया था। यह प्रतिमा पंच-धातु से बनी है। यह स्‍टैचू विश्‍व की सबसे बड़ी धातु निर्मित प्रतिमाओं से एक है। इसकी परिकल्‍पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्‍ना जीयर स्‍वामी ने की है।

श्री मोदी स्‍टैचू ऑफ इक्‍विलिटी के चारों ओर बनाए गये भगवान विष्‍णु के एक जैसे 108 मंदिर-दिव्‍य देशम देखने भी जायेंगे। 

राष्ट्रीय