श्रीलंका दौरे में शिखर धवन करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई 5 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका दौरे में शिखर धवन करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई 5 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्ली। कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम ‘बी’ का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। उन्हें जुलाई में श्रीलंका में होने वाले तीन एक दिवसीय मैचों और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के दौरे के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 20 सदस्‍यीय इस टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है। चेतन शर्मा के नेतृत्व में चयन समिति ने श्रीलंका के दौरे के लिए पांच तेज गेंदबाजों को चुना है। 20 सदस्यीय भारतीय टीम में नीतीश राणा को पहली बार टीम में जगह मिली है। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड, चेतन सकारिया, कृष्णा गौतम को भी टीम में जगह मिली है।

फिलहाल, भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। भारतीय टीम तीन जून को साउथैम्पटन पहुंची थी। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने वाली है और यहां भारत के युवा खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आएंगे। 

अंतरराष्ट्रीय खेल