French open : नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब पर 19वीं बार जमाया कब्जा

French open : नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब पर 19वीं बार जमाया कब्जा

Sports: French open: Novak Djokovic : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन (French Open 2021) के पुरुष एकल खिताब पर 19वीं बार कब्जा जमा लिया है।फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) को 6-7 (6-8), 2-6,6-3,6-2,6-4 से माता दी।

हालांकि शुरुआती दो दौर के मुकाबले में सितसिपास, जोकोविच से आगे चल रहे थे,  लेकिन बाद में खेल पलट गया  और जोकोविच  को जीत हासिल हुई। खेल के बीच स्थित पिता ने पीठ में दर्द की परेशानी बताई। जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर सितसिपास जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हरा कर पहली बार  ग्रैंड स्लैम खिताब के फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे। इस खिताब को जीतने के साथ ही जोकोविच का नाम उन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने चारो ग्रैंड स्लैम खिताब दो-दो बार जीते हैं। इससे पहले रॉय एमरसन और  रॉड लावेर  ही यह कारनामा कर पाए थे। हालांकि रफेल नडाल और रोजर फेडरर दोनों के नाम एकल रूप से 20 ग्रैंडस्लैम खिताब  है,  लेकिन वह भी या का नाम आप तक नहीं कर सके।

अंतरराष्ट्रीय खेल