मुंबई। #MissionHospitalOxygen फिल्म अभिनेता सोनू सूद Sonu sood कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के दौर में लोगों की मदद कर एक राष्ट्रीय हीरो के रूप में उभरे हैं। सोनू ने हर संभव तरीके से लोगों की मदद की और उनसे मदद मांगने वालों को उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को सोनू ने पूरी सुरक्षा के साथ उनके घरों तक पहुंचाया। लोगों के लिए राशन पानी की व्यवस्थाएं की आर्थिक रूप से टूट चुके लोगों को मदद कर सहारा दिया। बीमारी के दौर में वैक्सीन और ऑक्सीजन की मदद मांगने वालों को लगातार यह मुहैया कराया और अभी भी लगातार लोगों की मदद के काम में जुटे हुए हैं। उनके बंगले के सामने लो रोज मदद मांगने वालों की भीड़ जुटती है और सोनू उन्हें निराश भी नहीं करते हर संभव तरीके से उनकी मदद करते हैं। उनकी नेक दिली और मदद करने के इस जज्बे के लोग घायल हो गए हैं। तभी तो सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उन्हें भारत रत्न दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं।
हाल ही में सोनू ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए दूरदराज के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की घोषणा की है।
सोनू ने ट्वीट पर साझा एक वीडियो में कहा कि देश ने पिछले कुछ समय के दौरान बहुत सी तकलीफ है देखी हैं इनमें ऑक्सीजन की समस्या एक बड़ी समस्या थी। इस समस्या से जूझने के बाद हमने यह महसूस किया कि यदि देश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह से सुनिश्चित कर दी जाए तो भविष्य में ऐसी समस्या नहीं होगी। इसके लिए हमारी टीम ने अध्ययन किया और उन जगहों को चिन्हित किया जहां पर ऑक्सीजन की समस्या अस्पतालों में सबसे ज्यादा रही है। हमने निर्णय लिया है कि राज्य के उन दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेंगे। शुरू में हम 15 से 18 अक्सीजन प्लांट स्थापित करने जा रहे हैं जो अगले ढाई से तीन महीनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे। आंध्र प्रदेश के कन्नूर नेल्लूर, मध्यप्रदेश के इंदौर, उत्तराखंड, पंजाब, कर्नाटका और तेलंगाना के अस्पतालों में अभी प्रारंभिक चरण में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना है।
इसके साथ ही सोनू ने एक बहुत प्यारा सा मैसेज देते हुए लोगों से अपील की कि वे भी महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आएं। उन्होंने कहा कि अपने हाथ खुले रखे क्या पता आपके हाथों में किसी की जान बचाना लिखा हो।