Sonu Sood : पापा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भेज दिया है, 15 मिनिट में मिल जाएगा

Sonu Sood : पापा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भेज दिया है, 15 मिनिट में मिल जाएगा

मुंबई। Sonu Sood : कोरोनावायरस संक्रमण और लाल गांव के दौर में लोगों की को बहुत सी तकलीफों से रूबरू कराया है। कभी मिलों तक पैदल चल कर अपने घर का सफर तय करना, तो कभी विदेश में फंसे होने पर घर वापसी के लिए जद्दोजहद करना। इन सब के साथ बंद की वजह से आर्थिक दिक्कतें। कोई कॉलेज की फीस नहीं दे पा रहा तो कोई अपना इलाज नहीं करा पा रहा। किसी को घर बेचने तक की नौबत आई तू किसी को पेट भरने के लिए जूझना पड़ रहा। ऐसे हालात पर लोग मदद की आज से एक दूसरे की ओर देखते रहे, कईयों ने हालात को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद की के लिए हाथ बढ़ाए, लेकिन इनमें से एक शख्स ऐसा जिसने मदद करने के मामले में पूरी देश में सबसे ज्यादा नाम कमाया। जी हां सही पहचाना, और कोई नहीं हम सोनू सूद की ही बात कर रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के हालात लगातार बने हुए है, लेकिन सोनू सूद की ओर से लोगों की मदद का सिलसिला भी बरकरार है। मदद के लिए सोनू को मैसेज करने वाले की जरूरत जायज होने पर सोनू की ओर से सोनू की ओर से तत्काल मदद की गाड़ी निकल पड़ती है।

अभिनेता सोनू सूद को मदद के लिए किया गया ट्वीट.

कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत भी सामने आ रही है। इसे लेकर भी सोनू लोगों के मददगार बन रहे हैं। ट्विटर यूजर ने सोनू को ट्वीट करते हुए बताया कि उनके पिता कोरोनावायरस संक्रमित हैं और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। सोनू की ओर से तत्काल मैसेज का जवाब आया।
सर मेरे पापा को oxygen की जरूरत है, बेड नही मिल रहा है। सीतापुर से ट्विटर यूजर राजकुमार श्रीवास्तव ने सोनू को ट्वीट करते हुए लिखा- एक oxygen cylinder दिलवा दीजिये। सर मेरे पापा को बचा लीजिये।
इस ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही सोनू का जवाब आया और करीब 15 मिनट बाद जरूरतमंद तक मदद पहुंच भी गई। सोनू के एक और दरियादिली वाले काम में उनके चाहने वालों का एक बार फिर दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके जन हितेषी कामों की सराहना हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने सोनू की तारीफ में लिखा- जिसके पास पैसा पावर और पैरवी नहीं है, उसके लिए Sonu Sood है।

राष्ट्रीय