Somnath Temple: धार्मिक मान्यतानुसार, सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक फलदायी होता है, इसलिए सावन में रुद्राभिषेक कराया जाता है। यह भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है।श्रावण के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु उपवास रखते हैं। समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन व भगवान शिव के आशीर्वाद के लिए पूजा करते हैं। छत्तीसगढ़ के शिवालयों में भी आज पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है।
छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर प्रशांत गुप्ता “यक़ीन’ व प्रियंका अग्रवाल गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल PP VLOGGE के माध्यम से ही सावन के पहले सोमवार को ” सोमनाथ शिवलिंग” के दर्शन कराए।
- रायपुर से 40 किमी दूर बिलासपुर मार्ग में स्थित है सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple)… भगवान शिव इस मंदिर में शिवलिंग के रूप में स्थापित हैं… यह कहा जाता है कि भगवान राम जब वनवास पर निकले थे तो उन्होंने अपना काफी समय इसी क्षेत्र में बिताया था… माता सीता जी रेत से शिवलिंग की स्थापना कर आराधना की थी… सबकी मनोकामना शिव पूर्ण करते हैं…