Social media viral video: इनके लिए जिंदगी से ज्यादा जरूरी है गॉसिप, लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और देखते रह गए लोग

Social media viral video: इनके लिए जिंदगी से ज्यादा जरूरी है गॉसिप, लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और देखते रह गए लोग

Social media viral video: आज के समय में मोबाइल इंसान की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी वस्तु हो गया है। इसके जरिए लोग अपनों से और वर्चुअल दुनिया से हमेशा कनेक्ट रहते हैं और अपने दुख- सुख बांटते रहते हैं। मोबाइल फोन इंसान की जरूरत है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह जिंदगी से भी ज्यादा जरूरी और बेशकीमती हो जाता है।

मोबाइल का फोबिया ऐसा है कि लोग इसके लिए खुदकुशी करने तक को तैयार हो जाते हैं। लोगों का जीना- मरना, प्यार- मोहब्बत, रिश्ते- नाते, धर्म- ईमान, सब मोबाइल ही तय करने लगा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग देखकर दंग हैं। लड़की के ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है, लेकिन उसकी बातें खत्म नहीं होती।


दरअसल लड़की रेल ट्रैक को पार करते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रही थी इसी दौरान एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ जाती है। लड़की का ध्यान फोन पर बातें करने में था। ट्रेन को नजदीक आते देख लड़की को कुछ नहीं सूझा और वह पटरी के बीचों- बीच सुरक्षित जगह में लेट गई।

ट्रेन के डब्बे एक- एक कर गुजरते गए। जब गार्ड का डब्बा गुजरा तो लोग देखकर अवाक रह गए। लड़की अब भी रेल ट्रैक पर लेटी फोन पर बात कर रही थी और फिर ट्रेन के गुजरने के बाद धीरे से उठकर फोन में बातें करती हुई वहां से चलती बनी।

आप भी यह हैरतअंगेज, मूर्खतापूर्ण और जोखिम भरा वीडियो देखिए, और इस तरह के स्टंट आजमाने की कोशिश कभी मत कीजिए। साथ ही मोबाइल को जरूरत बनाइए, जिंदगी मत बनाइए और असुरक्षित तरीके से कभी भी रेल ट्रैक को पार मत कीजिए, क्योंकि जिंदगी, मोबाइल से ज्यादा कीमती है।

वीडियो सोशल मीडिया