Social Media Viral: लो चली मैं.. अपने देवर की बारात लेके… इंडियन वेडिंग के मौके पर ट्रेंड होने वाला यह सबसे लोकप्रिय गीत है। जाहिर है इस गाने पर अगर कोई महिला डांस करती नजर आ रही है, मतलब उनके देवर की ही वेडिंग है और देवर और भाभी के बीच एक बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग है।

देवर और भाभी का रिश्ता यूं भी बहुत खास होता है। जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए यह काफी खुशी का पल होता है। देवर के साथ देवरानी के रूप में घर में एक सहेली और छोटी बहन जैसा रिश्ता भाभी को मिलता है। ऐसी ही एक शादी के मौके को सेलिब्रेट करते हुए भाभी ने इतना खूबसूरत डांस किया कि लोग इसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे।

भाभी का डांस तो लाजवाब है ही उनके फेस एक्सप्रेशन भी काफी अच्छे हैं और उनके चेहरे पर देवर की शादी की खुशी साफ झलक रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा और बहुत प्यारे प्यारे कमेंट भी किए।