Social Media viral: ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Social Media viral: ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Social Media Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो किसी इंसान का नहीं बल्कि एक गाय का है। इस वीडियो में गाय एक ट्रक के केबिन के ऊपर चढ़ी नजर आ रही है। गाय को की बीन की छत पर खड़े देखना पड़ा ही आश्चर्यजनक और फनी है। वीडियो देख मालूम होता है कि गायों से खचाखच ट्रक हाईवे पर था कि तभी ड्राइवर को कंटेनर के भीतर कुछ आहट सी महसूस हुई है।

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ सामना आया देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी। देख सकते हैं कि ड्राइवर ने जब बाहर निकलकर देखा एक गाय कंटेनर से बाहर निकल गई और सीधे ट्रक केबिन की छत पर जाकर खड़ी हो गई।

गाय को ट्रक केबिन के ऊपर खड़ा देखकर अन्य वाहन कर्मचारी उसे वापस कंटेनर में ले जाने की खूब कोशिश करते हैं, मगर गाय एक इंच भी नहीं हिलती इस दौरान एक शख्स को हंसते हुए साफ देखा जा रहा है। फ्रेम में जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है।

सोशल मीडिया