Social media vairal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह सामान्य तौर पर कुर्ता पायजामा पहनते हैं लेकिन, यहां पर वे जींस टीशर्ट, गॉगल्स और बाइकिंग जैकेट पहने दिखाई दिए। इतना ही नहीं सीएम बघेल ने बाइक राइडिंग भी की। नैशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करने के दौरान सीएम बघेल ने बाइक राइडिंग की।

छत्तीसगढ़ राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर में रोमांचक, तेज गति एवं साहस से भरपूर राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग, एक तेज गति का खेल है जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊंचे नीचे (बम्पस् वाले) रास्ते जिसमें क्रम से व्यवधान हो में आयोजित किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को सामूहिक स्टार्ट दिया जाता है। इस रेसिंग में कई बार बाइक सवार का सामना ऑधी जैसी उड़ती धूल, कभी कभी मिट्टी के कण और कीचड़ से होता है इसमें उसे कई दौर की रेसिंग में अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है इसमें जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है।
धूल-मिट्टी एवं बम्पस् वाले ट्रैक पर होने वाली यह सुपरक्रॉस रेसिंग रोमांचक तथा दर्शनीय है इसमें एक साथ अनेक खिलाड़ी सवार भाग लेते हैं। रोमांच एवं साहस से भरपूर इस खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित है।
पार्किंग की व्यवस्था
6 मार्च 2022 को शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे तक बूढ़ेश्वर चौक से बिजली ऑफिस चौक तक आम वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
P-1 पास भारी वाहन चालक अपना वाहन इंडोर स्टेडियम के सामने कर सकेंगे पार्क!
P-2 पास धारी वाहन चालक के लिए इंदौर स्टेडियम के पीछे कंकाली तालाब की ओर की गई पार्किंग की व्यवस्था

सामान्य वाहनों के पार्किंग हेतु सप्रे शाला, बूढ़ा तालाब, कैलाशपुरी टर्निंग, मरवाडी श्मशान घाट के पास एवं गांधी मैदान में की गई पार्किंग की व्यवस्था
यातायात रायपुर दिनांक 4 मार्च 2022 दिनांक 5 एवं 6 मार्च को आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित नेशनल सुपर कॉप मोटरबाइक रेसिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों के सुगम मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है-
P-1 पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था P1 पास धारी वाहन चालकों के लिए इंदोर स्टेडियम के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो बूढ़ेस्वर चौक की ओर से अथवा बिजली ऑफिस चौक की ओर से इनडोर स्टेडियम आकर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
P-2 पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था पी 2 पास धारी वाहन चालक अपना वाहन इंदौर स्टेडियम के पीछे कंकाली तालाब की ओर से आकर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे यदि बुडेश्वर चौक की ओर से आ रहे हैं तो पुरानी बस्ती से कंकाली तालाब होकर स्टेडियम के पीछे पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे और यदि बिजली ऑफिस चौक की ओर से आने पर सदानी चौक होकर सदर बाजार से कंकाली पारा होते हुए स्टेडियम के पीछे पार्किंग मैं अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सामान्य वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले ऐसे वाहन चालक जिनके पास P1 P2 पास जारी नहीं हुए हैं उनके वाहनों के पार्किंग के लिए सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग कैलाशपुरी टर्निंग तालाब की ओर पार्किंग मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग एवं गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है कृपया अपना महान निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करें।
आवश्यक सूचना दिनांक 6 मार्च 2022 को संध्या 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बिजली ऑफिस चौक से मोरेश्वर चौक तक सामान्य वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा अतः सुविधाओं से बचने हेतु उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले सामान्य वाहन चालकों से अपील है की उक्त मार्ग के स्थान पर अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।