Social media: इस दुनिया अगर में सबसे प्यारी आवाज किसी की है तो वह है मां। मां की प्यारी सी आवाज सुनकर दिल को सुकून का एहसास होता है। जब मन भारी हो और मां कोई गीत गुनगुना दे तो बस मन उसमें रम जाता है।
यह एक आवाज दुनिया के तमाम दुखों की दवा है। जब मां कोई गीत गुनगुनाती है तो ऐसा लगता है मानो दुनिया की सबसे प्यारी सुरीली आवाज कानों तक पहुंच रही हो।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे की रिक्वेस्ट पर मां ने एक गीत गाया। यह गीत सुनकर आप भी बेहद सुकून का अहसास करेंगे। गीत गाने से पहले मां ने बच्चे से पूछा कि क्यों सुनना चाहते हो मेरा गाना। बच्चे ने कहा बस आपकी आवाज अच्छी लगती है इसलिए सुनते हैं। मां ने कहा यह लास्ट गाना गा रही हूं बस। उसके बाद जो उन्होंने गाया वह आप भी सुनिए।
मां का यह गीत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद तक भी पहुंचा। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया और साथ में लिखा नंबर भेजिए… मां फिल्मों के लिए भी गाएगी।
