Social Media: सुपरमॉडल की तरह जब कव्वे ने किया रैंप पर कैटवॉक

Social Media: सुपरमॉडल की तरह जब कव्वे ने किया रैंप पर कैटवॉक

Social Media: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी हंसा रहा है। इस फनी वीडियो में शुरुआत में फैशन शो की कुछ क्लिप नजर आती है, जिसमें मॉडल अपने खास अंदाज में रैंप पर कैटवॉक करती दिख रही हैं। अलग-अलग मॉडल की दिलकश अदाएं उनके रैंप वॉक में नजर आ रही हैं। अचानक वीडियो में एक क्लिप आती है जिसमें एक कौवा मुंडेर पर चलता हुआ नजर आता है। उसका अंदाज ठीक वैसा ही है जैसा पिछली क्लिप में मॉडल्स रैंप वॉक के दौरान नजर आ रही थीं।


कुछ वीडियो क्लिप को जोड़कर तैयार की गई यह वीडियो क्लिप लोगों को काफी पसंद आ रही है। आईएएस रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया