Short Film: पुलिस ने बनाई यह भावुकता भरी शॉर्ट फिल्म, लोग दिल से कर रहे सलाम VIDEO▶️

Short Film: पुलिस ने बनाई यह भावुकता भरी शॉर्ट फिल्म, लोग दिल से कर रहे सलाम VIDEO▶️

रायपुर। Short Film: कोरोना संक्रमण का दौर लोगों पर बड़ा संकट लेकर आया है। इस दौरान लगे लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति को डांवाडोल कर दिया है। अपना घर परिवार चलाने के लिए लोग अपना कीमती सामान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। इस परिस्थिति के साथ समाज में पुलिस की लोगों के प्रति जवाबदारी और कर्तव्यों को दिखाती एक शार्ट फिल्म इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस शार्ट भावुकता भरी शार्ट फिल्म को देखकर लोगों के आंसू भी निकल रहे हैं और लोग दिल से पुलिस को सैल्यूट कर रहे हैं।

लिंक क्लिक कर पूरी सॉर्ट फिल्म देखें 👇

https://youtu.be/oCvAy2kC6HE

खबर सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👆🔈

गरियाबंद के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और उनकी टीम ने मिलकर यह छोटी सी फिल्म बनाई है। इसमें दिखाया गया है कि पुलिस टीम गश्त पर निकलती है और इसी दौरान एक ग्रामीण अपनी बाइक में एक बोरे में कुछ सामान लेकर वहां से गुजरता दिखता है। लॉक डाउन का समय चल रहा है, इसलिए पुलिस टीम के सदस्य उस व्यक्ति को रोकते हैं। वह व्यक्ति खुद को कलाकार बताता है, लेकिन पुलिस को देख कर थोड़ी घबराहट दिखाते हुए भागने की भी कोशिश करता है। इस पर पुलिस को शक होता है और उसके सामान की तलाशी ली जाती है।

तलाशी लेने पर उसके बोरे में से एक बेंजो निकलता है। यह देखकर पूरी पुलिस टीम आवाज रह जाती है। उसके बाद ग्रामीण के मुंह से जो शब्द निकलते हैं, वह भावुक कर देने वाले होते हैं। इसमें एक गरीब कलाकार की परिस्थिति का बखान होता है। इसके बाद पुलिस अधिकारी अपना कर्तव्य पालन करते नजर आते हैं।

निर्देशन भूपेंद्र साहू ने किया है। शार्ट फिल्म में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने स्वयं भी अभिनय किया है। उनकी टीम के सदस्य भी इस शार्ट फिल्म में नजर आते हैं। दृश्य बहुत ही खूबसूरती से फिल्माए गए हैं और सभी का अभिनय लाजवाब है।

छत्तीसगढ़