दिन- रात चलाइए AC नहीं आएगा बिजली बिल, हर महीने ₹2000 की बचत

दिन- रात चलाइए AC नहीं आएगा बिजली बिल, हर महीने ₹2000 की बचत

Science and Technology : solar power AC : मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि सूरज की तपिश के साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है ऐसे में कूलर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इस तरह के हालात में गर्मी से राहत देने में सिर्फ AC ही कारगर साबित हो रहा है, लेकिन इसका बिजली बिल वहन करना सबके बस की बात नहीं है। लंबा- चौड़ा बिल देखकर लोग परेशान होते हैं और AC का उपयोग करने से बचते हैं, लेकिन अब आप बिना बिजली बिल का तनाव लिए AC का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

आमतौर पर AC चलाने पर महीने भर का बिजली बिल 2,000 से 2,500 रुपए के बीच आता है। AC के उपयोग से होने वाली बिजली की खपत लोगों को आर्थिक रूप से भारी पड़ती है, लेकिन अब इसका विकल्प भारत में आ गया। आप बाजार में ऐसे ऐसी आ रहे हैं जिनको चलाने पर बिजली का बिल नहीं आता। जी हां, यह ऐसी सोलर एनर्जी से चलते हैं। दिन और रात इस AC का उपयोग सामान्य AC की तरह किया जा सकता है। अगर किसी दिन सूरज नहीं निकले तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये AC बिजली से भी चलते हैं।

बाजार में सोलर AC उपलब्ध हैं। इस AC को सोलर प्लेट से कनेक्ट किया जाता है। यह AC, बिजली से चलने वाले एसी के मुकाबले महंगे होते हैं, लेकिन लंबे समय उपयोग के साथ ये पैसे बचाने में आपकी काफी मदद करते हैं। बाजार में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर AC उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं। यह स्प्लिट या विंडो एसी के मुकाबले 90 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिसिटी बचा सकते हैं। इस तरह महीने में करीब 450 यूनिट बिजली एसएससी के उपयोग से बचा सकते हैं।

विज्ञान तकनीकी