Surguja Police: चेक क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को आईजी सरगुजा ने दिया 30 हजार का इनाम,   पुलिसिंग को प्रभावी बना रहे निभा रहे ‘निजात’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा अभियान’

Surguja Police: चेक क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को आईजी सरगुजा ने दिया 30 हजार का इनाम, पुलिसिंग को प्रभावी बना रहे निभा रहे ‘निजात’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा अभियान’

अंबिकापुर। Surguja Police: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव द्वारा 25 मई 2022 को रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में समस्त पुलिस प्रभारी अधिकारी/ कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक के दौरान उन्होंने चेक क्लोनिंग मामले में सफलता हेतु थाना प्रभारी मनेंद्रगगढ व थाना प्रभारी पटना सहित पूरी टीम को 30 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की। ठग गिरोह के खिलाफ इस कार्रवाई को सरगुजा पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

क्या है चेक क्लोनिंग का मामला

विगत 13 अप्रैल 2022 को कोरिया जिले के संयुक्त कलेक्टर अरुण कुमार सिदार ने बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में उपस्थित होकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नजारत शाखा से दिनांक 13 अप्रैल 2022 और 22 अप्रैल 2022 को 21 चेकों की क्लोनिंग कर अलग- अलग राशि के चेक मुंबई की बैंक शाखा व अन्य कोर बैंकिंग शाखाओं के माध्यम से क्लीयरिंग करा कर आरोपितों ने एक करोड़ 31 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त कर लिया था। आईजी सरगुजा के निर्देश पर इस मामले की त्वरित जांच पड़ताल शुरू की गई। इसके लिए अलग अलग टीमें गठित कर मामले की विवेचना शुरू की गई। तीन टीमों को दिल्ली मुंबई और पटना भेजा गया। यहां जांच पड़ताल और विवेचना के बाद फर्जी चेक क्लोन गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश हुआ। जांच में जुटी टीम के सदस्यों ने पूरी जवाबदेही और हौसले के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया और सरकारी दफ्तर के क्लोन किए गए चेक से आहरण की जा चुकी सवा करोड़ से भी ज्यादा की राशि की रिकवरी करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्त में लिया। आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पूरी टीम की जमकर सराहना की और उन्हें 30 हजार रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया। इनाम की यह राशि टीम के सदस्यों को आपस में बांटी जाएगी। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह, थाना प्रभारी चर्चा सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार साहू, थाना प्रभारी बैकुंठपुर इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह, थाना प्रभारी पटना उपनिरीक्षक सौरभ द्विवेदी और साइबर सेल की संपूर्ण टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा टीम के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए इस कदम से यह भी आगे भी विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है।

आईजी सरगुजा द्वारा लंबित अपराध, विवेचना, चालान, लघु अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मर्ग जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से प्रत्येक थाना प्रभारी से विस्तृत चर्चा की। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा की इस बैठक में उन्होंने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “निजात”, “जिंदगी न मिलेगी दुबारा” की तारीफ करते हुए एसपी कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को बधाइयां दी। थाना प्रभारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आईजी सरगुजा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करें।


विवेचना के स्तर पर रखें खास ध्यान – आईजी सरगुजा
कोरिया जिले की इस अपराध समीक्षा बैठक में आईजीपी सरगुजा श्री अजय यादव द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ एवं आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं दोषसिद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाए। विवेचना का स्तर पर आवश्यक सुधार कर स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें। साथ ही मामलों में फास्ट ट्रैक चालान करने को भी निर्देशित किया।

बैठक में आगे नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं ओएसडी पुलिस मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तिलक राम कोशिमा द्वारा बताया गया कि इस हेतु कमेटी का गठन किया जा चुका है एवं फर्नीचर, बल एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से नवगठित जिले हेतु पहले से ही आवेदन मंगवा लिया गया है।

अंबिकापुर छत्तीसगढ़