Russia Ukraine war: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के लिए वायु सेना एक बड़ा ऑपरेशन चलाने जा रही है।भारतीय वायु सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए हम बिल्कुल तैयार हैं। यूक्रेन और रूस दोनों ही देशों के साथ भारत के अच्छे संबंध है ऐसे में अब भारतीय सेना वायु सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वह वहां फंसे लोगों को वापिस ला सकती है।

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में फंसे 473 छात्रों को सड़क मार्ग से रोमानिया तक ले आया गया है यह सभी छात्र अब रोमानिया पहुंचकर सुरक्षित हैं और यहां से उन्हें भारत लाने के लिए विमान भेजे जा रहे हैं। सरकार ने घोषणा की है कि यूक्रेन में फंसे सभी लोगों की स्वदेश वापसी का खर्च सरकार उठाएगी।
यूक्रेन में अब तक 50 हजार नागरिक देश छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं। इनमें से 30 हजार नागरिकों ने पोलैंड में शरण ली है। इसके अलावा 20 हजार नागरिक अन्य यूरोपीय देशों में शरणार्थी बनकर पहुंचे हैं।