रायपुर। Raipur: वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा हाल ही में सीमा शर्मा को महिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हे ये सम्मान अभिनय और संचार के क्षेत्र मे मिला है। सीमा शर्मा विगत 20 वर्षो से आकाशवाणी और दूरदर्शन से जुड़ी हैं। आकाशवाणी की ड्रामा आर्टिस्ट भी हैं।

उनके लिखे और अभिनीत बहुत से नाटक आकाशवाणी से प्रसारित हुए हैं। आकाशवाणी से वे नमस्कार रायपुर कार्यक्रम ( प्राइमरी चैनल), सबरंग ( fm चैनल), फ़ोन इन फरमाईश, और बहुत से फरमाईशी कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं।
सीमा शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री दानेश्वर शर्मा की सुपुत्री हैं।