रायपुर। Chhattisgarh : सराफा कारोबारियों का कहना है कि अगले माह जून से आभूषणों में लागू होने वाली हालमार्क की अनिवार्यता अभी स्थगित किया जाए। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन ने पूरी तरह से व्यापार को सुस्त कर दिया है। हालमार्क की अनिवार्यता के लिए अभी बिल्कुल भी तैयारी नहीं है। इसके लिए लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है।रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि जब तक कोरोना कल की स्थित सामान्य नहीं हो जाती, इसे स्थगित कर देना चाहिए। अभी तक तो हालमार्किंग सेंटर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है तो कैसे इसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सराफा कारोबारी भी चाहते है कि आभूषणों में हालमार्क अनिवार्य हो, लेकिन अभी समय सही नहीं है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी वस्तुओं की बिक्री करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है। कैट का कहना है कि लाकडाउन के दौरान जब बाकी दूसरे व्यापार बंद है। इन ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा किए जाने वाले व्यापार सही नहीं है। कैट का कहना है कि इन कंपनियों की बिक्री पर पहले ही छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसकी भी मांग कैट ने की थी।