रायपुर। Raipur police: अगर आपकी कोई ऐसी शिकायत है जिस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही, या फिर आप को किसी समस्या में पुलिस की ओर से से सहयोग नहीं किया जा रहा है तो आप इस बात की शिकायत सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की पहल पर एक विशेष मोबाइल नंबर आम लोगों के लिए जारी किया है। किसी मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने या फिर किसी अवैध गतिविधि के संबंध में लोग सीधे इस नंबर पर एसएसपी से शिकायत कर सकते हैं। 9479191001 इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए कोई भी व्यक्ति मैसेज के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायत पहुंचा सकता है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कई ऐसे बड़े कदम उठाए हैं जिनके चलते अपराधों पर तेजी के साथ अंकुश पाया जा सका है। उनके नेतृत्व में शहर की पुलिस व्यवस्था में भी काफी मुस्तैदी आई है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके साथ ही गुंडा तत्वों पर भी जमकर लगाम कसी गई है। बाहरी अपराधी गिरोहों की लगातार धरपकड़ की गई और लंबे समय से कोई बड़ी वारदात शहर में नहीं हुई है।