Raipur Police: रायपुर व दुर्ग के अलग- अलग इलाकों से 25 दुपहिया वाहन चोरी करने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

Raipur Police: रायपुर व दुर्ग के अलग- अलग इलाकों से 25 दुपहिया वाहन चोरी करने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर। Raipur Police: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित उससे लगे शहर दुर्ग- भिलाई के अलग- अलग इलाकों से कई दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर गिरोह को रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से चोरी के कुल 25 नग दोपहिया वाहन बरामद किये गए हैं। आरोपियों का गैंग मास्टर- की का इस्तेमाल कर अलग- अलग इलाकों से बहुत ही शातिर तरीके से वाहनों की चोरी करता था। पुलिस अब इन वाहनों के मालिकों का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द करने की तैयारी कर रही है।

शहर में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए कुछ दिनों पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए थे।

पुलिस कप्तान के निर्देश के साथ ही एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के काम में लगाया गया। जिस पर एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट की विशेष टीमों द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र की गई। इन एकत्र सूचनाओं के आधार पर सर्वाधिक वाहन चोरी के संभावित स्थानों को भी चिन्हांकित कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्र के भनपुरी तिराहा पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा हैै। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को व्यक्ति की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट तथा थाना खमतराई की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम टिकेश्वर देवांगन निवासी गोंदवारा खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिकेश्वर देवांगन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को थाना खमतराई क्षेत्र से चोरी करना बताया। टीम द्वारा आरोपी टिकेश्वर देवांगन से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर अनेक दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी जाफर शफीक, राजेश साहू, रोशन सिंह, खिलेश्वर साहू उर्फ नानू और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों/ अपचारी से चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा रायपुर सहित जिला दुर्ग के अलग- अलग थाना क्षेत्रों के अलग- अलग स्थानों में घूम- घूम कर मास्टर चाबी व अन्य तरीका वारदात के आधार पर कुल 25 नग दोपहिया वाहनों को चोरी किया गया है और चोरी की कुछ वाहनों को रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग, सिटी सेंटर माॅल के पार्किंग तथा थाना खमतराई व गंज क्षेत्र के कुछ स्थानों के पार्किंग व अन्य स्थानों में छिपाकर रखने के साथ ही कुछ वाहनों को अपने पास रखकर उपयोग करना बताया गया। जिस पर आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की कुल 25 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियान/अपचारी चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल कर फर्जी नंबर लगा देते थे।

आरोपियों/अपचारी से जप्त चोरी की 14 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 208/22, 249/22 धारा 379 भादवि., थाना गंज में अपराध क्रमांक 14/22, 141/19 धारा 379 भादवि., थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 51/22, 58/22 धारा 379 भादवि. थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 60/22 धारा 379 भादवि., थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 441/21 धारा 379 भादवि., थाना माना में अपराध क्रमांक 34/22 धारा 379 भादवि., थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 583/21 धारा 379 भादवि., थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 154/21 धारा 379 भादवि., थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 100/19 धारा 379 भादवि., जिला दुर्ग थाना नेवई में अपराध क्रमांक 406/21 धारा 379 भादवि., जिला दुर्ग थाना छावनी में अपराध क्रमांक 707/20 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपियों/ अपचारी से जप्त चोरी की शेष 11 नग दोपहिया वाहनों में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना खमतराई और गंज में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. टिकेश्वर देवांगन पिता रामसहाय देवांगन उम्र 27 साल निवासी गोंदवारा बस्ती बसंत विहार थाना खमतराई रायपुर

2. जाफर शफीक पिता अब्दुल रशीक उम्र 34 साल निवासी संतोषी नगर चैरसिया कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर

3. राजेश साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 22 साल निवासी बाजार चैक उरकुरा थाना खमतराई रायपुर

4. रोशन सिंह पिता हरि किशोर उम्र 21 साल निवासी उरकुरा अल्फा विहार महतारी नगर खमतराई रायपुर

5. खिलेश्वर साहू उर्फ नानू पिता रामखिलावन साहू उम्र 20 साल निवासी गणपति नगर चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर

6. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक

कार्यवाही में एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक जमील खान, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक आशीष राजपूत, आशीष पाण्डेय, राजिक खान, जसवंत सोनी, नोहर देशमुख, प्रदीप साहू, राजकुमार देवांगन, घनश्याम साहू, महिपाल सिंह ठाकुर, राहुल शर्मा, रोहित पटेल, थाना खमतराई से सहायक उपनिरीक्षक पीर मोहम्मद और थाना गंज से सहायक उपनिरीक्षक दिनेश शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ रायपुर