रायपुर. Raipur: नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव के आदेशानुसार राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की प्रशासनिक तैयारियां तेज गति से निरंतर प्रगति पर है.
इस क्रम में नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामने के नगर निगम उद्यान को एनयूएलएम के तहत कार्य करने वाली महिला स्वसहायता समूह एनजीओ की महिलाओं ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत कबाड़ की वस्तुओं, सूखे कचरे की सहायता से सुन्दरता उकरते हुए सजाया व संवारा है.

टायर ट्यूब का सदुपयोग कर सुन्दर गमले कबाड़ से जुगाड़ कर बनाये है. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत सुन्दर गार्डन का नागरिकों को सकारात्मक संदेश महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से दिया है.

इसी तरह जीईरोड में सेंट्रल लाई लाइब्रेरी के सामने के नगर निगम उद्यान को नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 की टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत कबाड़ की वस्तुओं, सूखे कचरे की सहायता से सुन्दरता उकेरते हुए सजाकर संवारा हैं.
टायर ट्यूब का सदुपयोग कर सुन्दर गमले कबाड़ से जुगाड़ कर बनाकर उद्यान में नगर निगम जोन 7 की टीम ने व्यवस्थित तौर पर रखवाए हैं. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत सुन्दर एवं स्वच्छ गार्डन का नागरिकों को सकारात्मक संदेश वेस्ट से बेस्ट अभियान के अंतर्गत दिया गया है.