Raipur: हुक्का- शराब और भीड़भाड़… देर रात वीआईपी रोड के होटल का नजारा

Raipur: हुक्का- शराब और भीड़भाड़… देर रात वीआईपी रोड के होटल का नजारा

रायपुर। Chhattisgarh: एक तरफ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा हम सबके सर पर मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लापरवाह लोगों को इन सब के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है। उन्हें तो बस गम को धुएं में उड़ाना है और शराब की मस्ती में चूर हो जाना है। शराब और धुंआ परोसने वालों को प्रशासन की खुली छूट मिली हुई है। देर रात तक यहां ऐसा माहौल नजर आ रहा है जैसे भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन हो।

यह नजारा है रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल का। रात के करीब 11:45 बजे यहां लोगों की इस कदर भीड़ नजर आ रही है जैसे कोरोनावायरस संक्रमण का दौर पूरी तरह खत्म हो गया हो और यह सब लोग मिलकर इसका उत्सव मना रहे हैं। और तो और शराब व हुक्के की इस महफिल में लोग मासूम बच्चों को भी लेकर पहुंच गए हैं। यहां किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा। वैसे भी शायद अल्कोहल और धुंए की इस महफिल में लोगों को मास्क लगाने की जरूरत ही महसूस नहीं हो रही।

वीआईपी रोड के एक इलाके में इस तरह के कई होटल संचालित हैं जो देर रात तक इस तरह यह लोगों को सर्विस दे रहे हैं। भीड़भाड़ और हंगामे भी यहां होते रहते हैं, जिससे स्थानीय रहवासियों को भी दिक्कतें आती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को कई बार जानकारी दी गई है। पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करती है, लेकिन नतीजा सिफर। अब कोरोनावायरस संक्रमण के हालात में जहां प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर इतने नियम कायदे बना रहा है, लॉक डाउन की परिस्थितियां चल रही है, ऐसे में इस तरह के होटलों का ऐसा अवैध कार्य संचालन, वह भी देर रात तक किस तरह जायज है।

छत्तीसगढ़ रायपुर