Raipur crime: नींद में सो रहे मजदूर की पत्थर से कुचल कर हत्या की कोशिश करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raipur crime: नींद में सो रहे मजदूर की पत्थर से कुचल कर हत्या की कोशिश करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। Raipur crime: शहर के गंज थाना इलाके में रात के वक्त दुकान के सामने सोए एक दिहाड़ी मजदूर केसर पर बड़े पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते नींद में सो रहे युवक के सिर पर एक बड़े पत्थर के टुकड़े से हमला कर दिया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश कुमार कौशिक ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर में रहता है और टिम्बर मार्केट में काम करता है। प्रार्थी का साला पुनित राम वस्त्रकार साहू पारा फाफाडीह शिवमंदिर के पीछे गंज रायपुर में अकेले रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। 27 मार्च को प्रार्थी को पता चला कि उसका साला पुनित राम वस्त्रकार जो 26 और 27 मार्च की दरम्यानी रात्रि पीली बिल्डिंग के सामने शनि मंदिर के पास हैप्पी टेंट हाउस के शटर किनारे सोया था।

इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुनित राम वस्त्रकार की हत्या करने की नियत से उसके सिर में सीमेंट का बड़ा सा टुकड़ा पटक कर प्राण घातक चोट पहुंचाया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से उपचार हेतु डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गंज दुर्गेश रावटे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने पाया गया कि एक लड़का विजय प्रोविजन स्टोर्स के पास स्थित चबुतरानुमा दीवाल का हिस्सा जो सीमेंट का है को तोडकर बड़े टुकड़े को उठाकर पुनित के सिर पर पटक दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के संबंध में पतासाजी करते हुए आरोपी को साहूपारा फाफाडीह गंज निवासी पवन साहू उर्फ जहरीला के रूप में चिन्हांकित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पवन साहू उर्फ जहरीला को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पूर्व में हुए विवाद की बात को लेकर पुनित राम वस्त्रकार की हत्या करने की नियत से सोते हालत में उसके सिर में सीमेंट कंक्रीट के एक बड़े टुकड़े को पटकना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी पवन साहू उर्फ जहरीला को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर को जप्त कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक रतन सिंह नेताम, प्र.आर. सुनील सिलवाल, आर. कमर आलम, सौरभ सिंह व रामस्वरूप नेताम थाना गंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ रायपुर