Raipur Crime: चौराहे  पर ट्रैफिक के बीच ड्रामा कर रहे युवकों का VIDEO पुलिस तक पहुंचा, फिर हुई ऐसी कार्रवाई

Raipur Crime: चौराहे पर ट्रैफिक के बीच ड्रामा कर रहे युवकों का VIDEO पुलिस तक पहुंचा, फिर हुई ऐसी कार्रवाई

रायपुर। Raipur crime: 17 नवंबर को थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत देवेन्द्र नगर तिराहा स्थित नमस्ते चौक में चार युवक बीच रोड़ में स्विफ्ट कार क्रमांक सी जी 04 एम पी 0980 को खड़ी कर रोड़ में डांस कर हुडदंगी करते हुए यातायात को बाधित कर रहे थे, अन्य राहगीरों द्वारा हुडदंगियों को समझाने पर भी उनके द्वारा नहीं मानने के संबंध में एक विडियो प्राप्त हुआ था।

खबर सुनें🔊

विडियो को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गंज दुर्गेश रावटे को वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए कुणाल कुमार जैन पिता उत्तम जैन उम्र 24 साल निवासी अनुग्रह अपार्टमेंट ई ब्लॉक 507 गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।

प्रवीण कुशवाहा पिता उपेंद्र कुशवाहा उमर 25 साल निवासी आजाद चौक, बीरगांव थाना उरला रायपुर। आजाद खान पिता मुजाहिद खान उम्र 25 साल निवासी अनुग्रह अपार्टमेंट ई ब्लॉक 507 गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर। एडवर्ड निकोलस पिता निकोलस ए एल उम्र 26 साल निवासी भारत माता चैक के पास वार्ड, नंबर 30 थाना उरला, रायपुर को गिरफ्तार कर उक्त चारों व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् भी कार्यवाही की गई।

छत्तीसगढ़ रायपुर