रायपुर। Raipur Crime File: 24 जनवरी 2022 को थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शारदा चौक में यातायात के पुलिसकर्मी जयदेव मिश्रा की पाईंट ड्यिूटी लगी थी। इसी दौरान शाम करीबन 5 बजे एक चारपहिया वाहन टाटा नैक्सोन क्रमांक जे एच 05 सी ई 7973 में सवार 2 व्यक्ति शारदा चौक में लगे यातायात सिग्नल का उल्लंघन करते हुए सिग्नल बंद होने पर भी जबरन अपने वाहन को चौक से पार कर रहे थे। जिस पर ड्यिूटी में तैनात उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रूकवाने पर वाहन का चालक बड़ी मुश्किल से वाहन को रोका तथा वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मी को हमारे वाहन को क्यों रूकवाए कहकर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर शासकीय कार्यो के निर्वहन में बाधा डालते हुए कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत किये। जिस पर वाहन में सवार अविनाश सिंह व राजा कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 14/22 धारा 186, 332, 353, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
22 जनवरी 2022 को थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित आर.डी.ए. कालोनी में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी सैफ अली ऊर्फ बाबु पिता सब्बीर अली उम्र 26 साल निवासी ब्लाॅक/एम मकान नं0 514 आर.डी.ए. कालोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित आर.डी.ए. कालोनी में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी असलम ऊर्फ अज्जू पिता सब्बीर अली उम्र 33 साल निवासी ब्लाक/एम मकान नं0 514 आर.डी.ए. कालोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 60/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 4 सटोरिये गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत गांधी मैदान ब्रम्हपुरी एवं गिट्टी खदान कुशालपुर में सट्टा संचालित करते रवीन्द्र दौड़िया, कलीम खान, लखन साहू एवं अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ अंकित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2080/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई।
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी गिरफ्तार

विवरण – इस प्रकार है कि थाना सिविल लाईन रायपुर के अपराध क्रमांक 377/21 धारा 420,406 भादवि. प्रकरण के प्रार्थिया श्रीमती राजश्री टंडन को आरोपी सुमन साहू उर्फ सुदन द्वारा जेवर को गिरवी रखवाकर 50 हजार रूपये दिलवाने का आश्वासन देकर जेवर लेकर फरार हो गया। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुमन साहू उर्फ सुदन पिता दयाराम साहू उम्र 30 साल पता छ.ग. नगर टिकरापारा रायपुर को 26 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ले जाते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर पीठ पर मुक्के से तीव्र गति से वार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर थाना सिविल लाईन में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 383/2021 धारा 224, 186, 332, 353 भादवि. दर्ज कर मुखबीर के सूचना व थाना टिकरापारा के सहयोग से आरोपी सुमन साहू उर्फ सुदन को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।