Raipur: ज्वेलरी दुकान से चोरी कर भाग रहे चार चोरों को गश्त कर रही पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Raipur: ज्वेलरी दुकान से चोरी कर भाग रहे चार चोरों को गश्त कर रही पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा


रायपुर। Raipur: विधानसभा क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप से गहनों की चोरी कर भाग रहे चार अपचारी बालकों को वहां गश्त पर निकली पुलिस टीम में गिरफ्तार कर लिया। चोरी की इस घटना की जानकारी दुकानदार को चोरों के गिरफ्तार होने के बाद लगी। पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जवानों की पीठ थपथपाई है।

24 फरवरी को रात्रि गस्त ड्यूटी के दौरान रात्रि करीबन 3.30 बजे मिले 4 नाबालिग लड़को की गतिविधी संदिग्ध लगने से पूछताछ करने पर सरोरा थाना उरला का होना बताया जिन्हे चेक करने पर लड़कों के पास में धारदार चाकू एवम मिले बैग में जेवरात मिलने से पूछताछ करने पर थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंडेकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने मैन रोड पर स्थित कृष्णा ज्वैलर्स का आरी से ताला काटकर ज्वेलरी दुकान का समान चोरी करना बताया। अपचारी बालकों को व उनके पास मिले समान को थाना विधानसभा पुलिस के सुपुर्द किया गया।

रायपुर पुलिस के द्वारा सजगतापूर्वक ड्यूटी करने से बड़ी चोरी की वारदात टली। ड्यूटी में तैनात स्टाफ को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा टीम के सदस्य उप निरीक्षक जहीर अहमद निजामी, आरक्षक 2118 मोहनीश बघेल, आरक्षक 764 यशवंत वर्मा सभी स्टाफ थाना खरोरा जिला रायपुर को ईनाम और प्रशस्ती पत्र दिया गया।

छत्तीसगढ़ रायपुर