रायपुर। Raipur: श्री दिगम्बर जैन पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड (बड़े मंदिर) मे आज प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जन्म कल्याण का महोत्सव धूम धाम सें धार्मिक माहौल मे मनाया गया। ट्रस्ट कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री संजय जैन (नायक) एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की आज सुबह 7.30 बजे मालवीय रोड स्थित बड़े मंदिर जी से श्री जी की विमान यात्रा निकाली गई। जिसमें आदिनाथ भगवान जी को चांदी के रथ विराजमान किया गया, जिसे विराजमान करने का सौभाग्य श्री यशवंत अमरचंद जैन को मिला। भगवान के रथ में सारथी श्री महेंद्र जैन चूड़ी वाले रहे।

रथ श्री मंदिर जी से बाजे गाजे के साथ धर्मिक धुनो के साथ नगर सिटी कोतवाली सदर बाजार, एडवर्ड रोड, गोल बाजार होते हुए निकला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं- पुरुष, बच्चे सभी पारम्परिक परिधान में शामिल हुए। जगह- जगह श्री जी की आरती एवं स्वागत समाज जन द्वारा किया गया तदुपरान्त मंदिर जी में श्री मूलनायक आदिनाथ भगवान का 108 कलशों से मस्तकाभिषेक किया गया।

मुख्य अभिषेक कर्ता में श्री नवीन कुमार नमन कुमार राजकुमार मोदी, श्री विजय कुमार अजय कुमार संजय विपुल नायक परिवार, श्री रजनीश जैन एवं श्री मुकेश जी रोहित जैन को प्राप्त हुआ। इसी क्रम मे श्री जी की प्रथम शांतिधारा श्री संजय कुमार अनिल कुमार जैन मोह्बा बाजार एवं द्वितीय शांतिधारा श्री महेंद्र कुमार, सनत कुमार अनिल कुमार चूड़ी वाले परिवार को प्राप्त हुआ।
भगवान को छत्र चढ़ाने का सौभाग्य श्री आशीष सपना जैन चिरमिरी वाले को प्राप्त हुआ, भगवान की आरती का सौभाग्य श्री धर्मेंद्र अनिता जैन गणेश राम नगर को प्राप्त हुआ पूजन में श्री संजय जैन पंडित जी, श्रेयस जैन, सुरेश मोदी एवं समाज के सभी वर्गों के द्वारा किया गया।
महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन आदि सभी महिलाओं की उपस्थिति रही आज के इस धार्मिक आयोजन में समाज जन मे काफ़ी उत्साह का माहौल था। साथ ही आज रात्रि 8 बजे से श्री भक्तामर जी की आराधना 48 दीपकों से भक्तिमय पाठ श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचयात ट्रस्ट मालवीय रोड (बड़े मंदिर) में रखा गया है।