रायपुर। Raipur: प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की रायपुर महिला मोर्चा द्वारा शंकर नगर में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें महावारी के दौरान स्वच्छ रहने का महत्व समझाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए फेशियल की उपयोगी बातें और उसे करने का तरीका बताया गया।

इसके साथ ही महावारी के समय सेनेटरी नैपकिन क्यों जरूरी है और इसके द्वारा हम कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, इस विषय पर भी चर्चा की गई।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की परियोजना से संबंधित था। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि, इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आर्थिक आत्मनिर्भरता को आज की जरूरत बताया।
ज्ञात हो कि इस अभियान के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के संयोजक सच्चिदानंद उपासने हैं। इस कार्यक्रम में सीमा कटंकर, मैरी फ्रांसिस, सौंदर्य विशेषज्ञ अरुणा यादव पुष्पा सहारे, चांदनी बडेरा दीपशिखा, सुमन सिंह ने भाग लिया