Raipur: आर्टकॉम के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर नाट्य शिरोमणि हबीब तनवीर को याद किया

Raipur: आर्टकॉम के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर नाट्य शिरोमणि हबीब तनवीर को याद किया

रायपुर। Raipur: भिलाई की कला के प्रति समर्पित संस्था ‘आर्टकॉम’ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पिछले 4 वर्षों से वृक्षारोपण कर रही है। संस्था के संचालक नीशू पाण्डेय एक लेखक और फ़िल्म निर्देशक हैं। उन्होंने एक सूखे क्षेत्र को हरा भरा करने की मुहीम शुरू की जो अभियान आज काफी हद तक सफल होता प्रतीत हो रहा है।

मुहीम का नाम रखा गया “हर आँगन एक पेड़” जिसके तहत सोमवार को मीडिया कॉलोनी, सोनडोंगरी में आर्टकॉम और न्यूरोज इस्पात के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर भिलाई और रायपुर के कलाकार उपस्थित थे। सोन डोंगरी मिडिया कॉलोनी में पौधों का रोपण किया। संस्था संचालक नीशू पाण्डेय ने “आर्टकॉम ” की मुहीम “हर आँगन एक पेड़” को पूरे देश तक पहुंचाने का आव्हान किया है, ताकि भविष्य में हम सभी को प्रकृति के असंतुलन की मार न झेलनी पड़े। सोनडोंगरी स्थिति मिडिया कॉलोनी के निवासी पहले ही अपनी कॉलोनी में करीब 150 पौधों का रोपण कर चुके हैं।


इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, योग मिश्र, कौशल शर्मा, मदन सेन, पारस जंघेल, गुरनाम सिंह, हेमंत यादव, पी एन लक्की, राजेश सिंह, हरी शंकर चतुर्वेदी एवं नीशू पाण्डेय उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ रायपुर