Railway Apprentice 2021: वेस्टर्न रेलवे (WR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन, पासा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक सहित अन्य ट्रेड के कुल 3591 योग्य उम्मीदवारों को अप्रेंटिस दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई, 2021 से शुरू होगी।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिंक 25 मई को सुबह 11 बजे से खुल जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून 2021 (शाम 5 बजे तक) है।
किस डिवीजन में कितने पद ?
मुंबई डिवीजन (एमएमसीटी) : 738 पद
वडोदरा (बीआरसी) डिवीजन : 489 पद
अहमदाबाद डिवीजन (एडीआई) : 611 पद
रतलाम डिवीजन (आरटीएम) : 434 पद
राजकोट डिवीजन (आरजेटी) : 176 पद
भावनगर डिवीजन (बीवीपी) : 210 पद
लोअर परेल (पीएल) डब्ल्यू/शॉप : 396 पद
महालक्ष्मी (एमएक्स) डब्ल्यू/शॉप : 64 पद
भावनगर (बीवीपी) डब्ल्यू / शॉप : 73 पद
दाहोद (डीएचडी) डब्ल्यू/शॉप : 187 पद
प्रताप नगर (पीआरटीएन) डब्ल्यू/शॉप, वडोदरा : 45 पद
साबरमती (एसबीआई) इंजीनियरिंग डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद : 60 पद
साबरमती (एसबीआई) सिग्नल डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद : 25 पद
हेडक्वार्टर ऑफिस : 83 पद
योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 24 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी। बता दें कि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें-
उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।