PSLV c 52: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी52 का सफल प्रक्षेपण किया।
इस यान से तीन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए। इसरो के अध्यक्ष सी.एस. सोमनाथ ने कहा है कि प्रक्षेपण सफल रहा है और इसके सभी चार चरण पूरे हो गये हैं।

उन्होंने इसे सफलता के लिए पीएसएलवी टीम का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई। ईओएस-4 उपग्रह से कृषि, वानिकी और बागान, मिट्टी में नमी और जल विज्ञान सहित बाढ़ के जोखिम वाले स्थानों का मानचित्र बनाने में सभी मौसमी परिस्थितियों में प्रासंगिक हाई रिजोल्यूशन इमेजेस प्राप्त होंगी।”