Pre Holi celebration:  जी लो हर पल को… महिलाओं ने इस अंदाज में किया रंगों के त्यौहार होली का स्वागत

Pre Holi celebration: जी लो हर पल को… महिलाओं ने इस अंदाज में किया रंगों के त्यौहार होली का स्वागत

रायपुर। Pre Holi celebration: पिछले 2 वर्षों में महामारी के दौरान बहुत से लोगों ने विपदाओं का बहुत कठिन दौर देखा है। इस दौरान लोगों को यह बात करीब से महसूस हुई कि जिंदगी का वास्तव में कोई भरोसा नहीं होता। जो आज आसपास हैं, वह कल हों ना हों क्या भरोसा? इसलिए जिंदगी के हर एक पल को पूरी खुशी के साथ एंजॉय करते हुए जीना चाहिए। कुछ इसी तरह का मैसेज महिलाओं के इस फ्री होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम के माध्यम से मिला।

कार्यक्रम प्रमुख स्मिता जैन ने बताया कि जिस तरह कोविड के बाद हर व्यक्ति डरा और मायूस सा था इसी सोच को ध्यान में रखते हुए भला जिंदगी में अगले ही पल का क्या भरोसा? तो क्यूँ ना इस पल को जी लें, कुल अलग अंदाज में प्री होली सेलिब्रेशन रेट्रो थीम में मनाया गया जिसमें कुछ फनी गेम्स भी महिलाओं ने  एंजॉय किया।

इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को एक बेहद मजेदार टास्क दिया गया। स्टाफ में महिलाओं को होली के प्रोप्स् फूलों की माला, चुड़ी, कंगन, टोपी, चश्मा, करधन, बिंदी, सिंदूर, गुलाल जैसी चीजों को पहनना था और फिर ‘मैं इतनी सुंदर हूँ, मैं क्या करूं’ यह डायलॉग अपने अंदाज में कहना था। महिलाओं ने इसे बहुत एंजॉय किया। घर- गृहस्ती के तनाव, चिंता और परेशानियों से दूर इस पल में महिलाओं ने अपनी जिंदगी को भरपूर जिया।

इस गेम में रश्मि जैन, मनीषा मिश्रा, चांदनी जैन, अनिता  साकर विनर रहीं, साथ ही कार्यक्रम में सविता मोर्या, ज्योति जैन, प्रीति देवांगन, रूचि जैन, लक्की कौर, ज्योत्सना अग्रवाल, संगीता जैन आदि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ जीवन शैली रायपुर