मुंबई। Pooja Hegde : साल 2016 में आशुतोष गोवीरकर के निर्देशन में पहली इंसानी सभ्यता और संस्कृति के ताने-बाने की कहानी पर बनी फिल्म मोहनजोदड़ो से पूजा हेगड़े Pooja Hegde ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में रितिक रोशन उनके अपोजिट नजर आए थे। भव्य साज-सज्जा और बड़ी बजट की सब तैयार की गई यह फिल्म उस तरह की सफलता हासिल नहीं कर पाई जिसकी इससे उम्मीद लगाई जा रही थी। इसी के साथ पूजा की बॉलीवुड डेब्यु फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड से निराश किया, लेकिन अब इन 7 वर्षों के अंतराल में वह दक्षिण भारतीय सिनेमा उद्योग में अपनी पकड़ जमा चुकी हैं। हाल में उनकी बैक टू बैक 3 फिल्मों की चर्चा चल रही है। यह सभी फिल्में बड़े बैनर की और बहुप्रतीक्षित हैं।

लॉकडाउन और महामारी के दौर में हालांकि इन फिल्मों का काम रुका हुआ है और पूजा Pooja Hegde इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। इस बीच कभी वे वर्क आउट गेटअप में, तो कभी लेजीनेस के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पूजा दक्षिण फिल्म उद्योग की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
हाल ही में पूजा ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वर्कआउट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक सेल्फी भी शेयर की थी और साथ एक कोटेशन लिखा था, जिसका मजमून कुछ इस तरह का था कि कभी-कभी आलस भरे दिन भी अच्छे लगते हैं।
पूजा हेगड़े सबसे लोकप्रिय पैन भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्मों में अपने अभिनय कौशल के साथ सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है।
इस बीच, पूजा अपनी दो फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित राधे श्याम में उनके ऑपोजिट प्रभास नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म से एक राजकुमारी के रूप में पूजा हेगड़े की झलक पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर आई थी, जितने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थीं।
इसके अलावा वे अखिल अक्किनेनी के साथ अपनी किटी मोस्ट एलिजिबल बैचलर में भी हैं। हाल ही में कॉलीवुड फिल्म के निर्माताओं द्वारा अस्थायी रूप से थलपति 65 शीर्षक से घोषित की गई फिल्म में पूजा हेगड़े लीड फीमेल कैरेक्टर होंगी। थलापति विजय इस फिल्म के हीरो होंगे।