Defence Research: 45 किलोमीटर दूर से लक्ष्य पर सटीक निशाना, पिनाका की यह है खासियत

Defence Research: 45 किलोमीटर दूर से लक्ष्य पर सटीक निशाना, पिनाका की यह है खासियत

नई दिल्ली। Defence Research: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने स्वदेश में विकसित पिनाक रॉकेट लांचर के नए संस्करण का ओडिसा के चांदीपुर से सफल परीक्षण किया। इसके तहत अलग-अलग लक्ष्यों पर निशाना साधने के लिए 25 पिनाक रॉकेट दागे गए और ये सभी लक्ष्य पर सटीक बैठे। नए पिनाका रॉकेट से 45 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकता है।

डीआरडीओ ने स्वदेश में ही विकसित 122 मिलीमीटर कैलिबर रॉकेट के नए संस्करण का भी चांदीपुर से सफल परीक्षण किया है। इसके तहत चार रॉकेट एक साथ दागे गए और वे सब अपने लक्ष्य को वेधने में सफल रहे। ये रॉकेट 40 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को निशाना बना सकते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन दोनों रॉकेटों के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा उद्योग जगत- दोनों को बधाई दी है।

पिनाक (Pinaka multi barrel rocket launcher) 

भारत में उत्पादित एक बहुखंडीय रॉकेट लांचर है, जिसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रणाली में मार्क-1 के लिए 40 किलोमीटर और मार्क-2 के लिए 65 किलोमीटर की अधिकतम सीमा है। पिनाका सिस्टलम के एक दस्ते में 6 लॉन्चिंग वेहिकल होते हैं। साथ ही लोडर सिस्टम, रडार और लिंक विद नेटवर्क सिस्टम और एक कमांड पोस्ट होती है। सभी मिसाइलों को टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से ट्रैक किया जाता है। ये सिस्टम 44 सेकंड में 72 रॉकेट छोड़ सकता है। पिनाका को दो निजी कंपनियों – लार्सन एंड टुब्रो डिफेंस और टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन द्वारा बनाया गया है। प्रणाली गतिशीलता के लिए यह टाट्रा ट्रक पर आरोहित है।

राष्ट्रीय